14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने तोड़ा 39 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड, विजय हजारे ट्रॉफी में रचा इतिहास

रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया.

  • Written By:
  • Publish Date - December 24, 2025 / 12:22 PM IST

रांची, झारखंड: भारतीय घरेलू क्रिकेट में एक नया सितारा उभर कर सामने आया है. बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा कारनामा कर दिखाया है, जो 39 साल से कोई नहीं कर पाया था. महज 14 साल की उम्र में वैभव ने विश्व क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाकर सबको चौंका दिया.

रांची के जेएससीए ओवल ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में वैभव सूर्यवंशी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 36 गेंदों में शतक जड़ दिया. इसके साथ ही वे लिस्ट ए क्रिकेट में शतक लगाने वाले दुनिया के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए.

इस मैच में वैभव ने 84 गेंदों पर 190 रन की ऐतिहासिक पारी खेली. उनकी पारी में 16 चौके और 15 छक्के शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया, जो पहले कई दशकों से कायम था.

वैभव की इस पारी ने न सिर्फ बिहार टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया, बल्कि भारतीय क्रिकेट को भविष्य का एक बड़ा बल्लेबाज भी दे दिया. इतनी कम उम्र में संयम और आक्रामकता का यह संतुलन बहुत कम खिलाड़ियों में देखने को मिलता है.

विजय हजारे ट्रॉफी जैसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट में इस तरह का प्रदर्शन वैभव सूर्यवंशी की प्रतिभा और मेहनत को साफ तौर पर दर्शाता है. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि अगर सही मार्गदर्शन मिला तो यह युवा खिलाड़ी आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट का बड़ा नाम बन सकता है.