बेन डकेट के शतक से इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 से बढ़त

By : hashtagu, Last Updated : June 24, 2025 | 11:52 pm

हेडिंग्ले। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में इंग्लैंड (England) ने भारत को 5 विकेट से हराकर सीरीज की विजयी शुरुआत की। अंतिम दिन इंग्लैंड को 350 रनों की जरूरत थी और सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार 149 रन की शतकीय पारी खेलकर इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। उनके साथ जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रनों की साझेदारी की, जिसने भारत की पकड़ मुकाबले से हटा दी।

बेन डकेट ने 170 गेंदों में 149 रन बनाए, जिसमें 17 चौके शामिल थे। उन्होंने शुरुआत से ही आक्रामक बल्लेबाजी की और रन रेट को 4 के आसपास बनाए रखा। क्रॉली ने 126 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 65 रन जोड़े।

बाद में जो रूट ने नाबाद 53 रन (84 गेंद, 6 चौके) और जेमी स्मिथ ने 44 रन बनाकर इंग्लैंड को जीत दिला दी। रूट ने स्टोक्स के साथ 49 और स्मिथ के साथ 71 रनों की साझेदारी की।

भारत की ओर से गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। हालांकि गेंदबाजों को जसप्रीत बुमराह के अलावा खास मदद नहीं मिली। सिराज ने बेहतर गेंदबाजी की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा महंगे साबित हुए।

भारतीय टीम ने फील्डिंग में भी कई मौके गंवाए, खासतौर पर यशस्वी जायसवाल ने 4 कैच टपकाए, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

इस जीत के साथ इंग्लैंड ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत को वापसी करने के लिए अगले मुकाबले में रणनीति और फील्डिंग दोनों में सुधार करना होगा।