CSK vs LSG: सीएसके ने लखनऊ को हराकर आईपीएल में पहला मैच जीता

CSK Vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हरा दिया. 

  • Written By:
  • Publish Date - April 3, 2023 / 11:57 PM IST

CSK Vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के छठे मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 12 रन से हरा दिया. चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनिंग बल्लेबाज़ ऋतुराज के शानदार अर्धशतक और कॉन्वे के बेहतरीन बल्लेबाज़ी की बदौलत चेन्नई ने लखनऊ को 218 रनों का लक्ष्य दिया. चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ सात विकेट पर 217 रन बनाये. 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने टीम की शानदार वापसी कराई और मोईन अली ने अकेले ही 4 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेज दिया.

सलामी बल्लेबाज रूतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 57 रन बनाये. वहीं डेवोन कोंवे ने 29 गेंद में 47 रन की पारी खेली जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. लखनऊ के लिये मार्क वुड और रवि बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट लिये. लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल के मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया. लखनऊ टीम में जयदेव उनादकट की जगह यश ठाकुर को शामिल किया गया है जबकि चेन्नई टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

इससे पहले  लखनऊ सुपर ज्वायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सोमवार को आईपीएल के छठे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा, यहां वापस आना बहुत मायने रखता है। आईपीएल 2008 में शुरू हुआ था, लेकिन हमने यहां ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है। हम यहां केवल 5-6 सीजन ही रहे हैं। यह पहली बार है जब पूरा स्टेडियम भरा होगा।

लखनऊ सुपर ज्वायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने कहा, हम पहले गेंदबाजी करेंगे। हम जानना चाहते हैं कि हम किस चीज का पीछा कर रहे हैं। डीसी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन था, खेल के सभी हिस्सों में हमने अच्छा प्रदर्शन किया। हमें आज फिर से प्रदर्शन करने और उन प्रदर्शनों को बेहतर करने की जरूरत है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) : डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकर।

लखनऊ सुपर ज्वायंट्स (एलएसजी) : केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खान।