रायपुर एयरपोर्ट पर टीम इंडिया को झेलना पड़ा झंझट, काम न कर रही एस्केलेटर पर उठाकर ले गए लगेज

यात्रा के दौरान खिलाड़ी शांत दिखाई दिए और किसी तरह की असुविधा को लेकर कोई शिकायती बयान सामने नहीं आया। एयरपोर्ट प्रशासन ने बाद में इस समस्या को ठीक करने का आश्वासन दिया।

  • Written By:
  • Publish Date - December 5, 2025 / 03:38 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़: रायपुर  में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरा वनडे हारने के बाद टीम इंडिया जब तीसरे वनडे के लिए Visakhapatnam  रवाना हो रही थी, तब उन्हें एयरपोर्ट पर थोड़ी असुविधा झेलनी पड़ी। टीम के खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, कुंदन यादव और प्रसिद्ध कृष्णा एस्केलेटर खराब होने के कारण अपने लगेज के साथ दूसरी मंजिल तक चलकर जाना पड़ा।

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वीडियो में खिलाड़ी लगेज उठाए हुए एस्केलेटर की सीढ़ियों पर चलते दिखाई दे रहे हैं। कई क्रिकेट फैंस ने इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी किए और कुछ ने कहा कि खिलाड़ी भी आम जनता जैसी दिक्कत झेलते हैं।

Jadeja on Escalator

यात्रा के दौरान खिलाड़ी शांत दिखाई दिए और किसी तरह की असुविधा को लेकर कोई शिकायती बयान सामने नहीं आया। एयरपोर्ट प्रशासन ने बाद में इस समस्या को ठीक करने का आश्वासन दिया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर इसलिए भी चर्चा में आया क्योंकि इसमें भारत के स्टार क्रिकेटर्स को आम यात्री जैसी परेशानी झेलते हुए देखा गया। इस घटना ने दर्शकों को टीम इंडिया के खिलाड़ियों का एक और मानवीय पहलू भी दिखाया।