‘भावनाओं में बह जाता है पाकिस्तान’, लतीफ ने बताई भारत से हार की बड़ी वजह
By : dineshakula, Last Updated : September 12, 2025 | 10:54 pm
दुबई: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाई-वोल्टेज मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि हालिया वर्षों में भारत के खिलाफ लगातार हार की एक मुख्य वजह यह है कि पाकिस्तान की टीम भावनाओं में बह जाती है और संतुलन खो देती है।
लतीफ ने कहा कि भारत के खिलाफ मैचों में पाकिस्तान की टीम ज्यादा उत्साहित हो जाती है और एक ही झटके में सब कुछ हासिल करने की कोशिश करती है। यही वजह है कि वे बड़े मुकाबलों में हारते हैं। वहीं भारत की टीम धैर्य और रणनीति के साथ खेलती है।
उन्होंने कहा, “हम भारत के खिलाफ मैच को संभाल नहीं पाते। वहीं भारत पिच और परिस्थिति के अनुसार खेलता है, इसीलिए उन्हें सफलता मिलती है। हमारी टीम पर उम्मीदों का भारी दबाव होता है और भारत इसका फायदा उठाता है।”
राशिद लतीफ ने भारतीय टीम की मजबूती पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या एक्स-फैक्टर हैं, जो कई बार मैच का रुख पलट चुके हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम को बेहतरीन संतुलन देते हैं।
गेंदबाजी की बात करते हुए लतीफ ने जसप्रीत बुमराह की सटीकता को भारत का सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा, “बुमराह अकेले दम पर मैच का पासा पलट सकते हैं। भारत की यह टीम हर विभाग में संतुलित और मज़बूत नजर आती है।”
राजनीतिक कारणों से भारत-पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज पिछले एक दशक से नहीं हो रही है। दोनों टीमें अब सिर्फ ICC और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट्स में आमने-सामने होती हैं। बीते 10 सालों में भारत ने दोनों के बीच हुए 15 में से 12 मैचों में जीत दर्ज की है।
रविवार को दुबई में एक बार फिर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी, और क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस ऐतिहासिक भिड़ंत पर टिकी रहेंगी।




