अहमदाबाद में भारत की शानदार जीत, दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर टी20 सीरीज 3-1 से जीती
By : ira saxena, Last Updated : December 19, 2025 | 10:58 pm
अहमदाबाद | 19 दिसंबर 2025: नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में भारत (Team India) ने दक्षिण अफ्रीका को 30 रन से हराकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली। 232 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने तेज शुरुआत की, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में शानदार वापसी करते हुए मैच का रुख पलट दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्विंटन डिकॉक ने 35 गेंदों में 65 रन की आक्रामक पारी खेली, जबकि डेवाल्ड ब्रेविस ने 35 रन बनाए। एक समय दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्थिति में दिख रहा था, लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने मैच पलटने वाला ओवर डाला। वरुण ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर अफ्रीकी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। हालांकि वे महंगे साबित हुए और 4 ओवर में 53 रन देकर 4 विकेट लिए।
भारतीय गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह सबसे किफायती रहे। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट झटके। अर्शदीप सिंह ने 47 रन देकर 1 विकेट लिया। मुकाबले का आखिरी ओवर अभिषेक शर्मा ने डाला, जिसमें उन्होंने 13 रन दिए। अंततः दक्षिण अफ्रीका की टीम 20 ओवर में निर्धारित लक्ष्य से 30 रन पीछे रह गई।
इससे पहले भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की शुरुआत ठीक रही और एक समय टीम का स्कोर 115 रन पर 3 विकेट था। इसके बाद तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने चौथे विकेट के लिए 44 गेंदों में 105 रन की शानदार साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
तिलक वर्मा ने 42 गेंदों में 73 रन की संयमित और प्रभावशाली पारी खेली, जबकि हार्दिक पांड्या ने सिर्फ 25 गेंदों में 63 रन बनाए। हार्दिक ने महज 16 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया। भारत की इस जीत के साथ ही टीम ने पांच मैचों की टी20 सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन का समापन किया।




