बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज होगी FIR : पहलवानों की याचिका पर SC से दिल्ली पुलिस

भारतीय कुश्ती महासंघ प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप: सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय को बताया कि आज प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

  • Written By:
  • Publish Date - April 28, 2023 / 10:32 PM IST

Wrestlers Protests: दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों की मेहनत रंग लाती नजर आ रही है. पहलवानों की याचिका पर दिल्ली पुलिस अब भारतीय कुश्ती महासंघ (Wrestling Federation Of India) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ FIR दर्ज करने को तैयार हो गई. दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में बताया कि आज FIR दर्ज कर ली जाएगी. हालांकि पहलवानों ने साफ कर दिया है कि जब तक बृजभूषण सिंह जेल की सलाखों के पीछे नहीं पहुंच जाते तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा. इन सबके बीच आज तक को दिये एक इंटरव्यू में बृजभूषण शरण ने कहा है कि अगर पहलवान चाहते हैं तो वे इस्तीफा भी देने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर उनके इस्तीफा देने से पहलवानों को संतुष्टि है तो वह इसके लिए भी तैयार हैं.

न्यायलय पर पूरा भरोसा

आज तक से बातचीत में कुश्ती महासंघ के प्रमुख ने कहा कि मुझे ज्यूडिशियल सिस्टम पर पूरा भरोसा है और वहां पर सबकुछ साफ हो जाएगा. इसी दौरान बृजभूषण ने कहा कि अगर खिलाड़ी चाहते हैं कि मैं कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दूं तो मैं यह करने के लिए तैयार हूं. उन्होंने कहा कि पहलवानों को चाहिए वह धरना खत्म करें और प्रैक्टिस में जुट जाएं.