T20 वर्ल्ड कप 2026: चार पाकिस्तानी मूल के USA खिलाड़ियों को भारत वीजा से इनकार, टूर्नामेंट में खेलने पर संकट

जिन खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है, उनमें तेज गेंदबाज अली खान, बल्लेबाज शायान जहांगीर, ऑलराउंडर एहसान आदिल और मोहम्मद मोहसिन शामिल हैं।

  • Written By:
  • Updated On - January 14, 2026 / 12:29 AM IST

मुंबई/न्यूयॉर्क। ICC पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 world cup) से पहले अमेरिका की क्रिकेट टीम मुश्किल में पड़ती नजर आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में जन्मे USA टीम के चार खिलाड़ियों को भारत का वीजा नहीं दिया गया है, जिससे उनके विश्व कप में खेलने की संभावनाएं खतरे में पड़ गई हैं। यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और USA टीम के कई मुकाबले भारत में प्रस्तावित हैं।

जिन खिलाड़ियों को वीजा नहीं मिला है, उनमें तेज गेंदबाज अली खान, बल्लेबाज शायान जहांगीर, ऑलराउंडर एहसान आदिल और मोहम्मद मोहसिन शामिल हैं। सभी खिलाड़ी पाकिस्तान में जन्मे हैं और बाद में अमेरिका जाकर वहां की नागरिकता या वैध स्थिति के तहत राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई। अली खान ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की पुष्टि की है कि उनका और उनके तीन साथियों का भारतीय वीजा आवेदन अस्वीकार कर दिया गया है।

बताया जा रहा है कि भारत के वीजा नियमों के तहत पाकिस्तान में जन्मे लोगों के लिए प्रक्रिया अधिक जटिल होती है और अतिरिक्त जांच की जाती है। इसी वजह से इन खिलाड़ियों के आवेदन अटक गए हैं। हालांकि इस पर अभी तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

इस मामले को लेकर USA क्रिकेट बोर्ड और ICC समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भाग लेने का मौका मिल सके। अगर वीजा की समस्या नहीं सुलझी, तो इसका सीधा असर USA टीम की रणनीति और प्रदर्शन पर पड़ सकता है।

क्रिकेट जगत में इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है और सभी की नजरें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या इन खिलाड़ियों को समय रहते भारत आने की अनुमति मिल पाएगी या नहीं।