गौतम गंभीर और हार्दिक पांड्या की तेज बातचीत सोशल मीडिया पर बनी चर्चा का विषय

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर और हार्दिक मैच हारने के बाद बेहद गंभीर मुद्रा में बात करते नजर आ रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 13, 2025 / 03:55 PM IST

मुल्लानपुर : नई चंडीगढ़ के मुल्लानपुर में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद भारत के हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बीच हुई तेज बातचीत सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बन गई है। भारत को इस मैच में 51 रन की हार का सामना करना पड़ा।

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें गंभीर और हार्दिक मैच हारने के बाद बेहद गंभीर मुद्रा में बात करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में ऑडियो नहीं है लेकिन दोनों की बॉडी लैंग्वेज से यह साफ प्रतीत होता है कि वे किसी मुद्दे पर गहन चर्चा कर रहे हैं।

भारत के मैच में बल्लेबाजी रणनीति पर भी सवाल उठाए गए। टीम ने अक्सर पटेल को नंबर 3 पर भेजा, जिन्होंने 21 रन बनाए लेकिन भारत मध्य ओवरों में मैच की गति नहीं पकड़ पाया। यह निर्णय भी आलोचना का विषय बना।

सीरीज पांच मैचों की है और अब यह 1-1 की बराबरी पर आ गई है। भारत ने पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 101 रन से जीता था। सीरीज का तीसरा मैच रविवार, 14 दिसंबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

Hardik Pandya