GT vs SRH : हैदराबाद को 34 रनों से हराकर गुजरात ने प्लेऑफ के लिए किया क्ववालिफाई

By : hashtagu, Last Updated : May 15, 2023 | 11:49 pm

GT vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 154/9 पर रोककर गुजरात टाइटन्स ने ये मैच 34 रन से जीत लिया है. इसी के साथ हार्दिक पांड्या की टीम आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

इससे पहले शुभमन गिल की शतकीय पारी के बावजूद भुवनेश्वर कुमार के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से सनराइजर्स हैदराबाद गुजरात टाइटन्स को 188/9 के स्कोर पर रोकने में सफल रही.

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा के तौर पर पहले ही ओवर में बड़ा झटका लगा. साहा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. हालांकि शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने इसके बाद मोर्चा संभाला और दोनों छोर से रन जोड़ते रहे. गिल ने इस मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली और यह उनके आईपीएल करियर का पहला शतक भी है. साईं ने भी 47 रनों का अच्छा योगदान दिया,. इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन साझेदारी के दम पर गुजरात ने स्कोरबोर्ड पर 188 रन टांग दिए. हालांकि टीम के बड़े नाम हार्दिक पंड्या और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों ने निराश किया. राशिद खान इस मैच में खाता भी नहीं खोल सके.

इस मुकाबले में एख बार फिर गुजरात टाइटंस के लिए मोहम्मद शमी ने बेहतरीन स्पैल फेंका. उन्होंने 4 विके चटकाकर हैदराबाद की सारी उम्मीदें ही तहस नहस कर दीं. खतरनाक दिख रहे हैनरी क्लासेन का विकेट भी शमी ने ही लिया. चार ओवर में उन्होंने 20 रन दिए और चार सफलताएं हासिल कीं. मोहित शर्मा ने भी 4 विकेट लिए. इन दोनों गेंदबाजों के सामने सनराइजर्स की पूरी पारी ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. हैदराबाद की ओर से सिर्फ क्लासेन ने ही संघर्ष किया और 64 रनों की पारी खेली.