GT vs MI: गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दी 55 रन के विशाल अंतर से मात

By : hashtagu, Last Updated : April 25, 2023 | 11:56 pm

GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दिन के इकलौते मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने मुंबई इंडियंस को 55 रन के विशाल अंतर से धो दिया.
जीत के लिए मिले दबाव से भरे 208 रनों का पीछा करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब उसके ओपनर रोहित शर्मा (2) को हार्दिक ने जल्द ही चलता कर दिया. और वह लौटे तो मुंबई का नियमित अंतराल पर विकेट गिरना शुरू हो गया. कुछ देर कैमरून ग्रीन (33) टिके जरूर, लेकिन ग्रीन को मिलाकर एक के बाद अफगानी लेफ्टी स्पिनर नूर अहमद ने मुंबई को बड़े झटके दिए.

इससे पहले पहली पाली में बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई इंडियंस के सामने जीत के लिए 208 रनों का लक्ष्य रखा है. गुजरात टाइंटस की शुरुआत खराब रही, जब उसके विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा (4) को अर्जुन तेंदुलकर ने तीसरे ही ओवर में चलता कर दिया, तो वहीं कप्तान हार्दिक पांड्या (13) और विजय शंकर (19) भी सस्ते में लौट गए, लेकिन यहां से एक छोर पर शुभमल गिल (56) और डेविड मिलर (46) ने उम्दा बल्लेबाजी की. और इन दोनों का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया पिछले कई मैचों से फ्लॉप चल रहे अभिनव मनोहर (42) ने, तो राहुल तेवतिया (नाबाद 20) ने भी स्लॉग ओवरों में अच्छे हाथ दिखाए.

नतीजा यह रहा कि शीर्ष क्रम की नाकामी के बावजूद गुजरात टाइटंस कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 207 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा. मुंबई के लिए इस सीजन में बहुत ही काम के साबित हुए वेटरन पीयूष चावला ने मैच में भी प्रमुख बल्लेबाजों को चलता करते हुए दो विकेट लिए तो अर्जुन, बेहरेनडॉर्फ, राइले मेरेडिथ और कुार कार्तिकेय ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया इससे पहले मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया.