एक सीजन बाद राजस्थान रॉयल्स से अलग हुए हेड कोच राहुल द्रविड़, ऑफर ठुकराया

राजस्थान रॉयल्स को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया कि उनके स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और वे कई नजदीकी मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाए।

  • Written By:
  • Publish Date - August 30, 2025 / 02:43 PM IST

मुंबई: राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का राजस्थान रॉयल्स (RR) के हेड कोच के तौर पर सफर सिर्फ एक सीजन में खत्म हो गया। फ्रेंचाइज़ी ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि उन्हें टीम में एक बड़ा पद ऑफर किया गया था, लेकिन द्रविड़ ने उसे स्वीकार नहीं किया। राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद अपनी टीम की संरचना का पुनर्मूल्यांकन किया था, जिसमें टीम का 9वें स्थान पर रहना और सिर्फ 4 मैच जीतना शामिल था। यह राजस्थान रॉयल्स का 2021 के बाद का सबसे खराब प्रदर्शन था।

राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स से जुड़ा इतिहास काफी लंबा है। उन्होंने 2011 में टीम को एक खिलाड़ी के रूप में जॉइन किया था और 2012 और 2013 में टीम के कप्तान रहे। इसके बाद, उन्होंने 2014 और 2015 में टीम डायरेक्टर और मेंटर के रूप में काम किया। द्रविड़ की कोचिंग के दौरान टीम ने कई बार अहम खिलाड़ी रिटेन किए थे, जैसे संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग और शिमरोन हेटमायर, लेकिन टीम का प्रदर्शन इस सीजन में उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।

राजस्थान रॉयल्स को यह कदम उठाने के लिए मजबूर किया कि उनके स्टार खिलाड़ी चोटिल हो गए थे और वे कई नजदीकी मुकाबलों में जीत हासिल नहीं कर पाए। अब राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दोनों के पास आईपीएल 2026 के लिए हेड कोच नहीं हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) भी अपने सपोर्ट स्टाफ में बदलाव कर रहे हैं।

राजस्थान रॉयल्स के पास अभी कुमार संगकारा (डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट), विक्रम राठौर (बैटिंग कोच) और शेन बॉन्ड (बॉलिंग कोच) हैं, लेकिन टीम को एक नए हेड कोच की जरूरत होगी। राजस्थान रॉयल्स का आखिरी आईपीएल टाइटल 2008 में था, और उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 2022 में रहा, जब वे गुजरात टाइटन्स से हारकर रनर-अप रहे थे।