हेनरिक क्लासेन का सन्यास पर बड़ा खुलासा: “जीत-हार से फर्क नहीं पड़ता था”
By : dineshakula, Last Updated : June 9, 2025 | 12:23 pm

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अचानक संन्यास लेकर सबको चौंका दिया। अब उन्होंने अपने फैसले के पीछे की मानसिक स्थिति को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। क्लासेन ने कहा कि वह लंबे समय से क्रिकेट का आनंद नहीं ले रहे थे और उन्हें अपनी परफॉर्मेंस या टीम की जीत-हार से कोई फर्क नहीं पड़ता था, जो उनके अनुसार, एक बेहद गलत स्थिति थी।
रिपोर्ट के मुताबिक, क्लासेन ने कहा, “मैंने काफी समय से महसूस किया कि मुझे अपनी परफॉर्मेंस या टीम की जीत-हार से कोई फर्क नहीं पड़ता था। यह मानसिक स्थिति बहुत गलत थी। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मैंने कोच रॉब वॉल्टर से लंबी बातचीत की और उन्हें बताया कि मैं जो कुछ भी हो रहा है, उससे खुश नहीं हूं।”
क्लासेन ने बताया कि उन्होंने 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक खेलने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कोच रॉब वॉल्टर के इस्तीफे और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) के साथ अनुबंध वार्ता के विफल होने के बाद उनका मन बदल गया। उन्होंने कहा, “हमने सब कुछ वर्ल्ड कप 2027 तक प्लान किया था, लेकिन कोच के हटने और अनुबंध को लेकर चीजें सही नहीं रहीं, जिससे मेरा फैसला आसान हो गया।”
क्लासेन अब अपना समय परिवार के साथ बिताना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “अब मैं छह-सात महीने घर पर रह सकता हूं। मेरे परिवार को इसकी जरूरत है। पिछले चार सालों में बहुत यात्रा हुई है, अब मुझे थोड़ा आराम चाहिए।”
क्लासेन की T20 और वनडे में आक्रामक शैली, खासकर स्पिनरों के खिलाफ उनका ‘व्हिप-पुल’ शॉट, उन्हें दक्षिण अफ्रीका के लिए एक खतरनाक बल्लेबाज़ बनाता था। वह हाल ही में 2023 वनडे वर्ल्ड कप, 2024 T20 वर्ल्ड कप और 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहे। हालांकि MLC और द हंड्रेड जैसी लीगों में खेलने की उनकी उपलब्धता के कारण ज़िम्बाब्वे-न्यूज़ीलैंड ट्राई सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनकी गैरमौजूदगी, CSA के साथ अनुबंध वार्ता में रोड़ा बनी।
अपने दो साल की बेटी के पिता क्लासेन ने बताया कि अब उनका पूरा ध्यान परिवार पर है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी उन्हें वह समय देगा जिसकी उन्हें लंबे समय से ज़रूरत थी।