आईसीसी रैंकिंग: तीनों प्रारूपों में नंबर वन बना भारत

By : hashtagu, Last Updated : February 15, 2023 | 9:03 pm

दुबई, 15 फरवरी (आईएएनएस)| भारत (Team India) को नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही भारत बुधवार को आईसीसी की नई टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया, जिससे वे तीनों प्रारूपों में नंबर 1 बन गए। हाल ही, भारत में जनवरी में न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर अपनी नंबर 1 टी20 रैंकिंग के साथ शीर्ष क्रम वाली वनडे टीम बन गई थी।

रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर बने रहने और जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए 16 फरवरी से दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट जीतना होगा। फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें सीरीज 3-1 या 3-0 से जीतनी होगी।

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर में एक पारी और 132 रनों से हराया था, जिसमें आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और रोहित शर्मा ने अहम योगदान दिया था।