ICC ने बांग्लादेश की मांग ठुकराई, T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर कराने से इनकार
By : hashtagu, Last Updated : January 7, 2026 | 10:57 am
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा और खिलाड़ियों की सहजता से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए यह मांग रखी थी।
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद International Cricket Council ने Bangladesh Cricket Board की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश ने T20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत से बाहर किसी अन्य देश में कराने का अनुरोध किया था।
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने सुरक्षा और खिलाड़ियों की सहजता से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए यह मांग रखी थी। हालांकि, ICC ने साफ किया है कि भारत में मैचों के आयोजन को लेकर कोई सुरक्षा चेतावनी या ठोस खतरे के संकेत नहीं मिले हैं, इसलिए मैचों के स्थान में बदलाव का कोई आधार नहीं बनता।
सूत्रों के मुताबिक, ICC ने बांग्लादेश बोर्ड को यह भी बताया कि तय कार्यक्रम के अनुसार टीम को भारत में ही अपने मैच खेलने होंगे। यदि ऐसा नहीं होता है, तो टूर्नामेंट के नियमों के तहत अंक कटौती जैसे परिणामों का सामना करना पड़ सकता है।
टूर्नामेंट शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को अपने शुरुआती ग्रुप मैच कोलकाता में खेलने हैं, जबकि एक मुकाबला मुंबई में प्रस्तावित है। ICC का कहना है कि सभी मेज़बान स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप है और किसी भी टीम के लिए अलग व्यवस्था की जरूरत नहीं है।
इस फैसले के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की अगली रणनीति पर नज़रें टिकी हैं, जबकि ICC अपने रुख पर कायम है कि टूर्नामेंट तय योजना के मुताबिक ही आगे बढ़ेगा।




