इंदौर के बाद अब जबलपुर में भी अस्पताल में चूहों का हमला, दो मरीजों के पैर कुतरे
By : dineshakula, Last Updated : September 16, 2025 | 5:02 pm
जबलपुर: मध्यप्रदेश में सरकारी अस्पतालों (govt hospital) की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. इंदौर में दो नवजात बच्चों की मौत के बाद अब जबलपुर के नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज से भी चूहों द्वारा मरीजों को काटने का मामला सामने आया है. यहां मानसिक रोग विभाग के वार्ड में भर्ती दो मरीजों के पैरों को चूहों ने बुरी तरह कुतर डाला.


