IND vs OMAN: सूर्यकुमार यादव खुद हुए नंबर-11, वजह जानकर फैंस बोले- कप्तान कूल!

By : dineshakula, Last Updated : September 20, 2025 | 12:17 am

दुबई, 19 सितम्बर 2025: एशिया कप 2025 में ओमान के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले में एक हैरान कर देने वाला नजारा देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) का नाम तो हमेशा की तरह प्लेइंग शीट में नंबर-4 पर था, लेकिन जब पारी शुरू हुई तो वो बैटिंग के लिए आए ही नहीं। पूरे मैच में वे डगआउट में पैड पहनकर बैठे रहे और आखिर में नंबर-11 तक भी उनकी जरूरत नहीं पड़ी।

मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 188 रन बनाए। लेकिन सूर्यकुमार यादव, जिन्होंने पिछले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंदों में 47 रन की शानदार पारी खेली थी, इस बार मैदान पर बल्लेबाजी के लिए उतरे ही नहीं।

दरअसल, टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने जानबूझकर मिडिल और लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को ज्यादा बैटिंग प्रैक्टिस देने के मकसद से यह फैसला लिया। सूर्यकुमार पहले ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच में अच्छा अभ्यास कर चुके थे, जबकि अन्य बल्लेबाजों को अब तक कम मौके मिले थे।

सैमसन के अर्द्धशतक के बाद भी सूर्यकुमार ने खुद को रोक लिया और उनकी जगह एक-एक करके अक्षर पटेल, शिवम दुबे, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव जैसे गेंदबाज बल्लेबाजी के लिए भेजे गए। यहां तक कि तिलक वर्मा, जो आमतौर पर नंबर तीन पर आते हैं, उन्हें भी सातवें नंबर पर भेजा गया।

मैच के दौरान सूर्यकुमार ने फील्डिंग की, जिससे यह साफ हो गया कि वे पूरी तरह फिट हैं और कोई चोट की समस्या नहीं है। उनकी यह रणनीति टीम को पाकिस्तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले मिडिल ऑर्डर को बेहतर तरीके से तैयार करने के लिए थी।कप्तान सूर्यकुमार यादव का यह कदम टीम के सामूहिक हित में लिया गया एक रणनीतिक फैसला था, जो आने वाले बड़े मैचों के लिए टीम को और मजबूत बना सकता है।