बारिश के बाद खेल फिर शुरू होने की उम्मीद, भारत 37/3 पर संकट में

By : dineshakula, Last Updated : October 19, 2025 | 11:15 am

पर्थ – भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

बारिश के कारण फिलहाल खेल रुका हुआ था, लेकिन अब पर्थ में बारिश थम गई है और मैदान से कवर्स हटाए जा रहे हैं। जल्द ही खेल फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

भारत ने 11.5 ओवर में 3 विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। क्रीज पर श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल मौजूद हैं। कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर विकेटकीपर जोश फिलिपी को कैच दे बैठे। विराट कोहली बिना कोई रन बनाए मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हुए। रोहित शर्मा को जोश हेजलवुड ने 8 रन पर चलता किया।

टीम इंडिया ने लगातार 16वें वनडे मैच में टॉस गंवाया है। पिछली बार टीम ने 2023 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीता था। विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार वनडे में शून्य पर आउट हुए हैं। ये उनके वनडे करियर का 17वां डक है।

भारत की प्लेइंग-11: शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्‌डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, मैट रेनशॉ, जोश फिलिपी (विकेटकीपर), मिचेल ओवेन, कूपर कॉनोली, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, मैथ्यू कुह्नेमन, जोश हेजलवुड।