Ind Vs NZ 2nd T20: भारत ने रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 से बराबरी की

By : hashtagu, Last Updated : January 29, 2023 | 10:37 pm

Ind Vs NZ 2nd T20: न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन का स्कोर बनाया. भारत ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच बुधवार को अहमदाबाद में होगा.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी के रविवार को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium, Lucknow) में खेला गया. भारत ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली है.

इससे पहले, गेंदबाजों की मददगार वाली पिच पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाजों को भारत ने जल्द ही पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस दौरान, चहल ने फिन एलेन (11) को बोल्ड किया, तो वाशिंगटन ने डेवोन कॉन्वे (11) को कैच आउट कराया, जिससे न्यूजीलैंड ने पावरप्ले में दो विकेट गंवाकर 33 रन बनाए।

इसके बाद, अगले ओवर में हुड्डा (5) ने ग्लेन फिलिप्स को अपना शिकार बनाया। चौथे नंबर पर आए डेरिल मिचेल और मार्क चैपमैन भारतीय स्पिनर्स के खिलाफ संघर्ष करते दिखाई दिए। वहीं, 10वें ओवर में कुलदीप ने मिचेल (8) को अपनी फिरकी से बोल्ड कर दिया, जिससे न्यूजीलैंड ने 48 रन पर ही अपना चौथा विकेट खो दिया। जल्द ही चैपमैन (14) भी रन आउट हो गए।

इस बीच, भारतीय गेंदबाजों के दबाव में माइकल ब्रेसवेल और कप्तान मिचेल सेंटनर ने 15 ओवर में टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 75 रन तक पहुंचाया। लेकिन 16वें ओवर में हार्दिक ने ब्रेसवेल (14) को अर्शदीप के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। अगले ओवर में अर्शदीप ने ईश सोढ़ी (1) और लॉकी फग्र्यूसन (0) को आउट किया। वहीं, सेंटनर (19 नाबाद) कुछ शॉट खेलने की कोशिश की, जिससे 20 ओवर में न्यूजीलैंड को 8 विकेट गंवाकर 99 रन पर पहुंच गया।