धर्मशाला। भारत (Team India) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 7 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। धर्मशाला में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 118 रन का लक्ष्य 16 ओवर में हासिल कर लिया। जीत के नायक शिवम दुबे रहे, जिन्होंने लगातार दो गेंदों पर एक छक्का और एक चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। दुबे और तिलक वर्मा अंत तक नाबाद रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 32 गेंदों में 60 रन की ओपनिंग साझेदारी की। अभिषेक शर्मा ने 18 गेंदों में 35 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 28 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर नाकाम रहे और 12 रन बनाकर लुंगी एनगिडी की गेंद पर ओर्टनील बार्टमैन को कैच दे बैठे।
तीन विकेट गिरने के बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे ने पारी को संभाला। दोनों ने संयम के साथ बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। भारत ने 16वें ओवर में ही 120 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 117 रन पर ऑलआउट हो गई। अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 7 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। क्विंटन डी कॉक 1 रन, रीजा हेंड्रिक्स 0 और डेवाल्ड ब्रेविस 2 रन बनाकर आउट हुए।
एक छोर से ऐडन मार्करम ने पारी संभाली और 46 गेंदों में 61 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेली। उनके अलावा डोनेवन फरेरा ने 20 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे को 1-1 सफलता मिली।
इस मैच में हार्दिक पंड्या ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। वे टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के पहले फास्ट-बॉलिंग ऑलराउंडर बन गए।
भारत की इस जीत के साथ ही टीम ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है और अगला मुकाबला निर्णायक लिहाज से बेहद अहम होगा।