Ind Vs Aus 1st ODI: राहुल-जडेजा की जुगलबंदी से जीता भारत, सीरीज में 1-0 की बढ़त
By : dineshakula, Last Updated : March 17, 2023 | 8:56 pm
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
भारतीय टीम इस मैच में 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी लेकिन उसकी पारी शुरुआत में ही लड़खड़ा गई और टीम इंडिया ने सिर्फ 39 रन पर ही अपने टॉप 4 विकेट गंवा दिए. कुछ पलों बाद कप्तान हार्दिक पांड्या (26) जब आउट हुए तब स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 83 रन ही थे. लेकिन टेस्ट मैच में अपनी फॉर्म से जूझ रहे केएल राहुल (75*) ने यहां परिस्थितियों से तालमेल बनाए रखा और रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर भारत को शानदार जीत दिलाई. दोनों बल्लेबाजों ने अंत तक भारत को कोई और झटका नहीं लगने दिया.
इससे पहले भारत की शुरुआत काफी खराब रही और मिशेल स्टार्क ने शुरुआत में ही 3 झटके देकर भारत की कमर तोड़ दी. उनके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने भी ईशान किशन और हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया.
भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड (5) के रूप में पहला विकेट जल्दी गंवा दिया. लेकिन इसके बाद मिशेल मार्श (81) और कप्तान स्टीव स्मिथ (22) की जोड़ी ने दूसरे विकेट के लिए 62 रन जोड़कर टीम के लिए एक मजबूत आधार रखा.
लेकिन जैसे ही स्मिथ और मिशेल मार्श आउट हुए तो ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई. 65 बॉल पर 81 रन बनाने वाले मार्श को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन भेजा और इसके बाद मोहम्मद शमी ने एक के बाद एक कंगारुओं को 3 झटके देकर उनकी लय बिगाड़ दी. इस तरह ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 188 रनों पर ऑल आउट हो गई. सीरीज का दूसरा मैच रविवार को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा.