India U19 Women: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर रचा इतिहास, जीता पहला U19 टी20 वर्ल्ड कप

By : dineshakula, Last Updated : January 29, 2023 | 7:44 pm

U19 T20 World Cup Final: शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. भारतीय टीम ने रविवार को फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC U19 Women T20 World Cup 2023) का खिताब जीत लिया.

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के पोचेफस्ट्रूम स्थित सेनवेस पार्क (Senwes Park, Potchefstroom) में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को 17.1 ओवर में केवल 68 रन पर ढेर कर दिया और फिर 14 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. सौम्या तिवारी ने नाबाद 24, जी तृषा ने 24 और कप्तान शेफाली वर्मा ने 15 रन बनाए.

भारत की ओर से गेंदबाजी में साधु, अर्चना और पार्शवी ने दो-दो जबकि मन्नत कश्यप और कप्तान शेफाली वर्मा तथा सोनम यादव ने एक-एक विकेट चटकाए.

साउथ अफ़्रीका की धरती पर भारतीय पुरुष टीम ने पहला टी20 विश्व कप जीता था और उसी धरती पर आज इस युवा सेना ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया.

इससे पहले, भारत ने सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत का सामना मजबूत इंग्लैंड से होगा जिसने सुपर सिक्स ग्रुप में सभी चार मैच जीतकर टॉप स्थान हासिल किया. इंग्लैंड की टीम ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 3 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई है.