भारत ने दिल्ली टेस्ट में 518/5 पर पारी घोषित की, गिल नाबाद कप्तान

By : dineshakula, Last Updated : October 11, 2025 | 1:36 pm

अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) ने अपनी पहली पारी 518 रन पर 5 विकेट खोकर घोषित कर दी। कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन की पारी खेली और करियर का 10वां शतक जमाया। वहीं ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार 175 रन बनाए।

सुबह भारत ने 318/3 से आगे खेलना शुरू किया था। जायसवाल तेज़ रन के चक्कर में 175 रन बनाकर रन आउट हो गए और डबल सेंचुरी से चूक गए। इससे पहले तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए साई सुदर्शन ने 87 रनों की बढ़िया पारी खेली।

ध्रुव जुरेल ने 44 और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए।

वेस्टइंडीज की ओर से स्पिनर जोमेल वारिकन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए जबकि कप्तान रोस्टन चेज ने 1 विकेट झटका।

भारत की बल्लेबाजी शुरुआत के समय से ही मजबूत दिखी। केएल राहुल हालांकि जल्दी आउट हो गए लेकिन जायसवाल और साई सुदर्शन ने पारी को संभाल लिया। कप्तान शुभमन गिल ने अंत तक टिककर खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की प्लेइंग-11:
केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

वेस्टइंडीज की प्लेइंग-11:
तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स

अब वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरेगी और भारत के इस विशाल स्कोर का जवाब देने की कोशिश करेगी। मैच में भारत का पलड़ा अब तक भारी दिख रहा है।