भारत ने पाकिस्तान को हराकर विश्व ग्रुप I में प्रवेश किया

  • Written By:
  • Publish Date - February 4, 2024 / 03:25 PM IST

इस्लामाबाद, 4 फरवरी (आईएएनएस) भारतीय टीम (Team India) रविवार को यहां 60 साल बाद पड़ोसी देश की ऐतिहासिक यात्रा पर पाकिस्तान पर जीत के साथ डेविस कप 2024 के विश्व ग्रुप I में पहुंच गई।

विश्व ग्रुप I के दूसरे दिन के प्ले-ऑफ मुकाबले में 2-0 की बढ़त के साथ प्रवेश करते हुए, युकी भांबरी और साकेत मिनेनी की जोड़ी ने युगल मैच में अकील खान और मुजम्मिल मुर्तजा की देर से मिली चुनौती पर काबू पाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भांबरी-मिनेनी की जोड़ी ने दो घंटे तक चले मुकाबले में पाकिस्तानी जोड़ी को हराकर 6-2, 7-6(7-5) से जीत दर्ज की। डेविस कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह लगातार आठवीं जीत है।

पहले दिन रामकुमार रामनाथन और श्रीराम बालाजी द्वारा दर्ज की गई एकल जीत के साथ, भारत ने 3-0 की अजेय बढ़त ले ली।

शनिवार को शुरुआती दिन, रामनाथन ने ऐसाम-उल-हक कुरेशी को 6-7(7-3), 7-6(7-4), 6-0 से हराया, जबकि श्रीराम बालाजी ने अकील खान पर सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से जीत दर्ज की।

रिवर्स सिंगल्स, में निकी पूनाचा का मुकाबला मुहम्मद शोएब से होना है और श्रीराम का मुकाबला ऐसाम से होना है।