भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: ब्रिस्बेन में आज सीरीज फतह का मौका, टीम इंडिया इतिहास रचने को तैयार

By : dineshakula, Last Updated : November 8, 2025 | 12:52 pm

ब्रिस्बेन:  भारत (Team India) और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और निर्णायक मुकाबला आज ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच दोपहर 1.45 बजे से शुरू होगा जबकि टॉस 1.15 बजे होगा। पांच मैचों की इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है और अब टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया में एक और टी-20 सीरीज जीतने का शानदार मौका है।

भारत ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में कोई टी-20 सीरीज नहीं हारी है, लेकिन ब्रिस्बेन के द गाबा में टीम को अब तक जीत नसीब नहीं हुई। ऐसे में आज की भिड़ंत टीम के लिए इतिहास रचने का अवसर है।

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट से उबरने के बाद चौथे मैच में लौटे थे और आज भी मैदान पर उतरेंगे। वहीं, टीम इंडिया ने तीसरे और चौथे टी-20 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीरीज में बढ़त बनाई थी। पहले मुकाबले का नतीजा नहीं निकल पाया था।

दोनों टीमों के बीच अब तक 36 टी-20 खेले जा चुके हैं, जिनमें से 22 बार भारत ने बाजी मारी है, जबकि 12 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेले गए 16 मैचों में भारत ने 9 जीते हैं।

इस सीरीज में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने हर मैच में टीम को तूफानी शुरुआत दी है। चार मैचों में उन्होंने 159.09 के स्ट्राइक रेट से 140 रन बनाए हैं। गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती 5 विकेट लेकर टीम के सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं।

टीम संयोजन में बदलाव की संभावना कम है, हालांकि शुभमन गिल को आराम देकर संजू सैमसन को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। गिल को 14 नवंबर से शुरू होने वाली साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया जा सकता है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों का फॉर्म चिंता का विषय बना हुआ है। टिम डेविड 89 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर हैं, जबकि कप्तान मिचेल मार्श से उम्मीदें अब भी बाकी हैं। गेंदबाजी में नाथन एलिस और एडम जम्पा से एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया को उम्मीदें होंगी।

ब्रिस्बेन के द गाबा स्टेडियम में आंकड़े बताते हैं कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिलता है। यहां 2006 से 2024 तक खेले गए 11 टी-20 में से 8 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की है। भारत ने इस मैदान पर 2018 में एकमात्र टी-20 खेला था, जिसमें उसे 4 रन से हार का सामना करना पड़ा था।

कंगारू टीम अब तक अपने घरेलू मैदान पर भारत को दो या उससे ज्यादा मैचों की टी-20 सीरीज में नहीं हरा पाई है। दोनों के बीच दो सीरीज ड्रॉ रही हैं, जबकि दो भारत ने जीती हैं—एक एमएस धोनी और एक विराट कोहली की कप्तानी में।