भारत U19 ने बांग्लादेश U19 को हराया, 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
By : hashtagu, Last Updated : January 17, 2026 | 11:13 pm
बुलावायो, जिम्बाब्वे: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 (U19 World Cup 2026) में भारत (India) ने बांग्लादेश (Bangladesh) को 18 रन से हराकर शानदार जीत दर्ज की। यह टूर्नामेंट में भारतीय टीम की लगातार दूसरी जीत रही। मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.4 ओवर में 238 रन बनाए।
भारत की ओर से 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 72 रन की अहम पारी खेली। उनके साथ अभिज्ञान कुंडु (Abhigyan Kundu) ने भी अर्धशतक (Half Century) लगाया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश U19 टीम दबाव में नजर आई और निर्धारित ओवरों में 220 रन भी नहीं बना सकी। बांग्लादेश की टीम 146 रन पर सिमट गई। कप्तान अजीजुल हकीम तमीम (Azizul Hakim Tamim) ने संघर्ष जरूर किया और अर्धशतक जमाया, लेकिन बाकी बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके।
इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास (History) रच दिया। वह ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप में 50 से ज्यादा रन बनाने वाले सबसे कम उम्र (Youngest) के खिलाड़ी बन गए। उनकी पारी को भारतीय जीत की सबसे बड़ी वजह माना जा रहा है।
भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया और नियमित अंतराल पर विकेट (Wicket) लेकर बांग्लादेश की रनगति पर ब्रेक लगाया। टीम इंडिया का यह ऑल-राउंड (All-Round) प्रदर्शन टूर्नामेंट में उसकी मजबूत दावेदारी को दिखाता है।




