न्यूयॉर्क, 5 जून (आईएएनएस)। भारत ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 विश्व कप (T20 world cup) के अपने पहले मुकाबले में बुधवार को टॉस जीतकर (India won the toss) पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा,” हम यहाँ की परिस्थितियों से ढलने का प्रयास कर रहे हैं। इस पिच पर हम पहले भी खेल चुके हैं। हमें पता है कि यहां पर क्या होता है। एक प्रोफेशनल के तौर पर आपको इस तरह की कठिनाईयों के लिए तैयार रहना होता है। आज हमारी टीम में हार्दिक सहित चार तेज़ गेंदबाज़ हैं। संजू, जायसवाल और कुलदीप को मौक़ा नहीं मिला है।”
आयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने कहा कि हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे। आज हमारी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं। साथ ही दो ऑलराउंडर भी टीम में हैं।
टीमें :
आयरलैंड : पॉल स्टर्लिंग, एंडी बालबर्नी, लोर्कान टकर, हैरी टकर, कर्टिस कैमफ़र, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलेनी, मार्क ऐडेयर, बैकी मक्कार्थी, जॉश लिटिल, बेन व्हाइट
भारत : रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज