इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के ओपनिंग मैच से पहले गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) ने सभी दस टीमों के कप्तानों के साथ फोटोशूट का आयोजन किया. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी के साथ हुए फोटोशूट में एक टीम को छोड़ा सभी आईपीएल कप्तान मौजूद थे और वो टीम है मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians). पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी मुंबई इंडियंस टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) कप्तानों के फोटोशूट के दौरान मौजूद नहीं थे. जिसके बाद हैरान फैंस ने सोशल मीडिया पर सवाल पूछने शुरू कर दिए कि ‘आखिर कप्तान रोहित शर्मा कहां है?’
Game Face 🔛
ARE. YOU. READY for #TATAIPL 2023❓ pic.twitter.com/eS5rXAavTK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2023
दरअसल भारतीय कप्तान रोहित अस्वस्थ होने की वजह से प्री टूर्नामेंट शूट के लिए मौजूद नहीं रह पाए. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में मुंबई से जुड़े सूत्र ने कहा, “वो अस्वस्थ थे और इसलिए प्री-आईपीएल कप्तानों की मीटिंग और फोटोशूट के लिए अहमदाबाद की यात्रा नहीं कर सके. हालांकि, 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल 2023 में मुंबई के शुरुआती मैच के लिए उपलब्ध होने की संभावना है.”
आईपीएल के 2023 सीजन के ओपनिंग मैच की पूर्व संध्या पर सभी फ्रेंचाइजी कप्तान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इकट्ठा हुए और ट्रॉफी के साथ खास फोटोशूट कराया. हालांकि, रोहित की गैरमौजूदगी ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा.
रोहित को छोड़ बाकी सभी नौ टीमों के कप्तान- एमएस धोनी (चेन्नई सुपर किंग्स), हार्दिक पांड्या (गुजरात टाइटन्स), शिखर धवन (पंजाब किंग्स), नितीश राणा (कोलकाता नाइट राइडर्स), केएल राहुल (लखनऊ सुपर जायंट्स), भुवनेश्वर कुमार (सनराइजर्स हैदराबाद), फाफ डु प्लेसिस (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) और डेविड वार्नर (दिल्ली कैपिटल्स) फोटोशूट में शामिल हुए.