भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने महिला प्रीमियर लीग (Women’s Premier League – WPL) और अपनी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को अपनी जीत की मानसिकता (Winning Mindset) विकसित करने का बड़ा श्रेय दिया है। उन्होंने कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने उन्हें हमेशा जीत के बारे में सोचने और उसी के अनुरूप तैयारी करने की आदत सिखाई है।
हरमनप्रीत ने कहा कि अब वह जहां भी खेलती हैं, उनकी सोच सिर्फ हिस्सा लेने तक सीमित नहीं रहती, बल्कि जीत (Win) पर पूरी तरह केंद्रित रहती है। उनके मुताबिक, मुंबई इंडियंस जैसी सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने से उन्हें उच्च स्तर की प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और दबाव में प्रदर्शन करने की कला सीखने का मौका मिला।
उन्होंने यह भी माना कि WPL जैसे मंच ने खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के माहौल में खेलने का अनुभव दिया है, जिससे आत्मविश्वास बढ़ा है और बड़े मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करने की मानसिकता विकसित हुई है। हरमनप्रीत के अनुसार, इस लीग ने महिला क्रिकेटरों को यह समझने में मदद की है कि निरंतरता, तैयारी और जीतने की भूख कितनी जरूरी है।
भारतीय कप्तान ने साफ कहा कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट ने उनके खेल के साथ-साथ सोच में भी बदलाव किया है और यही सोच अब राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन में भी साफ नजर आती है।