PBKS vs DC: लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइज़र्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया
By : dineshakula, Last Updated : May 13, 2023 | 11:43 pm

LSG vs DC: पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 31 रन से हराकर अपने प्लेऑफ्स (IPL 2023 Playoffs ) में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम हार के साथ ही प्लेऑफ्स की दौड़ से बाहर हो गई है. यह 12वें मैच में उनकी 8वीं हार हैं.
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने प्रभसिमरन सिंह (Prabhsimran Singh) से शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 167 रन बनाए. प्रभसिमरन के अलावा कोई भी बल्लेबाद 20 के आंकड़े को भी पार नहीं कर सका. 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन वह 20 ओवर में 8 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन बना सके. इस तरह दिल्ली ये मैच 31 रन से हार गई.
A remarkable bowling performance from @PunjabKingsIPL 👏🏻👏🏻
They clinch a crucial 31-run victory in Delhi ✅
Scorecard ▶️ https://t.co/bCb6q4bzdn #TATAIPL | #DCvPBKS pic.twitter.com/OOpKS8tFV5
— IndianPremierLeague (@IPL) May 13, 2023
अपने घरेलू मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. प्रभसिमरन और शिखर धवन ने पंजाब की पारी को शुरू की लेकिन दूसरे ओवर में ही धवन आउट हो गए. इसके बाद दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और 45 पर तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. सैम करन ने थोड़ी देर पिच पर विताया लेकिन वो भी 20 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर पर प्रभसिमरन जमें हुए थे और उन्होंने अपना शतक पूरा किया. प्रभसिमरन के शतक की बदौलत पंजाब की टीम 167 तक पहुंचने में सफल रही.