भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 119 पर समेटा, 48 रनों से शानदार जीत के साथ सीरीज में बढ़त
By : dineshakula, Last Updated : November 6, 2025 | 5:30 pm
Queensland, Australia: भारत (Team India) ने क्वींसलैंड के कैरारा ओवल में खेले गए चौथे टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 18.2 ओवर में सिर्फ 119 रन पर ढेर हो गई। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मैच पर पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा।
वॉशिंगटन सुंदर ने घातक गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 3 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अर्शदीप सिंह को 1-1 सफलता मिली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने शानदार कप्तानी का प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन DRS कॉल लिए और गेंदबाजों में समझदारी से बदलाव किए।
इससे पहले, भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने तेज़तर्रार नाबाद 21 रन की पारी खेली।
भारत की यह जीत सीरीज में निर्णायक साबित हो सकती है, क्योंकि अब पांच मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत हार नहीं सकता। दोनों टीमें अब अंतिम मुकाबले में भिड़ेंगी, जो सीरीज का विजेता तय करेगा।




