Neeraj Chopra दोहा डायमंड लीग में जीत से की सीजन की शुरुआत

By : dineshakula, Last Updated : May 6, 2023 | 10:37 am

दोहा डायमंड लीग (Doha Diamond League) में 88.67 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो के चलते नीरज चोपड़ा ( Neeraj Chopra) ने अपने सीजन की शुरुआत जीत से की है। दोहा लीग शुरू होने से पहले 90 मीटर के बड़े कीर्तिमान को पाने के इच्छुक नीरज (Indian Javelin) सफल नहीं हो पाए, क्योंकि दोहा (Doha) में कंडीशन ने उनका साथ नहीं दिया।

पिछले साल डायमंड ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय नीरज चोपड़ा ने 88.67 मीटर के शानदार थ्रो के साथ प्रतियोगिता की शुरुआत की। सुहैम बिन हमद स्टेडियम में प्रतिष्ठित दोहा डायमंड लीग में उनका पहला प्रयास ही शानदार रहा। यह तीसरी बार है जब नीरज ने अगस्त 2022 में लुसाने में जीत और ज्यूरिख में डायमंड लीग फाइनल जीत के बाद डायमंड लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया है।

स्टॉकहोम डायमंड लीग जून 2022 में नीरज का 89.94 मीटर का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो आया था। इस दौरान वह दूसरे स्थान पर रहे थे।