नेपियर, 21 नवंबर (आईएएनएस)| न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन मंगलवार (22 नवंबर) को नेपियर में होने वाले तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाएंगे। पहले से तय मेडिकल अप्वाइंटमेंट के चलते वो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए हैं। घरेलू टीम ऑकलैंड एसेस के बल्लेबाज मार्क चैपमैन सोमवार को बाद में नेपियर में टी20 टीम से जुड़ेंगे।
विलियमसन बुधवार को टीम में फिर से शामिल होंगे जब शुक्रवार को ईडन पार्क में श्रृंखला के सलामी बल्लेबाज से पहले एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टीम ऑकलैंड में इकट्ठी होगी। कोच गैरी स्टीड ने कहा कि मेडिकल अप्वांटमेंट का विलियमसन की कोहनी की शिकायत से कोई लेना-देना नहीं है। केन कुछ समय से इसे अप्यांटमेंट लेने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दुर्भाग्य से यह हमारे कार्यक्रम में फिट नहीं हो पाया। हमारे खिलाड़ियों और कर्मचारियों का स्वास्थ्य और भलाई सर्वोपरि है और हम उसे ऑकलैंड में देखने के लिए उत्सुक हैं।
स्टीड ने कहा कि इस बीच चैपमैन क्राइस्टचर्च में हाल ही में टी20 विश्व कप और ट्राई सीरीज में खेलने के बाद टीम के साथ वापस आने को लेकर उत्साहित हैं। स्टीड ने पुष्टि की है कि टिम साउदी यहां मैकलीन पार्क में तीसरे और अंतिम मैच में टीम की कप्तानी करेंगे। रविवार को, भारत के मध्य क्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बे ओवल मैदान पर तूफान ला दिया था, जिससे भारतीय टीम को न्यूजीलैंड को 65 रनों से कुचलने और तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने में मदद मिली। सीरीज का पहला मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया था।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ, सूर्यकुमार ने 360-डिग्री की पारी खेली। उन्होंने नाबाद 49 गेंदों में शतक लगाकर भारत को जीत दिलाई।
वहीं, विराट कोहली ने ट्विटर पर कहा, ‘एक और वीडियो गेम पारी।’