बारिश की वजह से तीसरा टी20 टाई हुआ, सीरीज 1-0 से भारत के नाम

नेपियर में लगातार बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टी20 मैच को खत्म कर दिया गया है. DLS Method के अनुसार यह मैच टाई हुआ और इस तरह ये तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारत के नाम हो गई. 

  • Written By:
  • Publish Date - November 22, 2022 / 04:28 PM IST

नेपियर में लगातार बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के तीसरा टी20 मैच को खत्म कर दिया गया है. DLS Method के अनुसार यह मैच टाई हुआ और इस तरह ये तीन मैचों की सीरीज 1-0 से भारत के नाम हो गई.  भारत ने 9 ओवर में 4 विकेट पर 75 रन बनाए थे. जिसमें हार्दिक पांड्या 30 रन और दीपक हुडा 9 रन बनाकर नाबाद रहे. न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 161 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 9 ओवर कर 4 विकेट गिर चुके थे, जिसके बाद मैच शुरु नहीं किया जा सका.

इससे पहले, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 रन बनाए थे. भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की. एक समय फिलिप्स और कॉनवे ऐसी बल्लेबाजी कर रहे थे, जैसे टीम का स्कोर 200 के पार चला जाएगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने खासकर सिराज के साथ अर्शदीप ने कहर बरपाया और कीवी टीम को 160 रन पर रोक कर दिया. सिराज और अर्शदीप के के खाते में 4-4 विकेट आए तो वहीं हर्षल पटेल ने 1 विकेट निकाला. न्यूजीलैंड की ओर से डेवॉन कॉनवे ने 59 और फिलिप्स ने 54 रन की पारी खेली. बारिश के कारण मैच देरी से शुरू हुआ था. तीसरे टी20 में न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था.