Ind Vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने 21 रन से जीता पहला मैच

By : hashtagu, Last Updated : January 27, 2023 | 10:54 pm

India vs New Zealand, 1st T20I : कप्तान मिचेल सैंटनर की अगुवाई वाले कीवी अटैक के सामने 177 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बना सकी और मेहमान टीम ने पहले टी20 में 21 से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की.

रांची स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत के लिए सर्वाधिक 50 रन ऑलराउंडर वाशिंटन सुंदर ने बनाए जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला अर्धशतक दर्ज किया. वहीं सूर्यकुमार यादव 34 गेंदो पर 47 रन बनाकर आउट हो गए. न्यूजीलैंड के लिए कप्तान सैंटनर के साथ माइकल ब्रैसवेल और लोकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए.

इससे पहले डेरिन मिचेल (59 नाबाद) और डेवोन कॉन्वे (52) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत यहां जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शुक्रवार को खेले जा रहे पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 177 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड टीम ने 20 ओवर में छह विकेट पर 176 रन बनाए। भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट चटकाए। वहीं, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी ने एक-एक विकेट लिया। इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 47 रन बनाए। इस दौरान, सलामी बल्लेबाज फिन एलेन (35) और मार्क चैपमैन (0) जल्द ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले, एलेन ने शानदार शुरुआत की और कई बाउंड्रियां लगाईं। इसके बाद, डेवोन कॉन्वे भारतीय गेंदबाजों पर टूट पड़े। वहीं, दूसरी ओर ग्लेन फिलिप्स ने संभलकर खेलना शुरू किया, जिससे न्यूजीलैंड 10 ओवर में दो विकेट गंवाकर 79 रन पर पहुंच गया।

इस बीच, कॉन्वे ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 13वें ओवर में टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया। लेकिन कुलदीप ने उसी ओवर में फिलिप्स (17) को सूर्यकुमार के हाथों कैच आउट कराकर न्यूजीलैंड को तीसरा झटका दिया। उनके और कॉन्वे के बीच 47 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी का अंत हो गया। पांचवें नंबर पर डेरिल मिचेल आए। कॉन्वे ने 31 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद, 16 ओवर के बाद न्यूजीलैंड ने तीन विकेट खोकर 123 रन बनाए।

17.2 ओवर में अर्शदीप ने कॉन्वे (सात चौके और एक छक्के की मदद से 35 गेंदों में 52 रन) को चलता किया। वहीं, माइकल ब्रेसवेल (1) बदकिस्मत रहे और आते ही रन आउट हो गए, जिससे 140 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई। 19वें ओवर में मावी ने कप्तान मिचेल सेंटनर (7) को अपना शिकार बनाया। आखिरी ओवर डालने आए अर्शदीप की गेंदों पर मिचेल ने छक्कों की हैट्रिक लगाकर केवल 26 गेंदों में अर्धशतक लगाया, जिससे न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए।