U19 वर्ल्ड कप टॉस पर भारत-बांग्लादेश का no handshake नाटक

बुलावायो: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के भारत और बांग्लादेश मुकाबले से पहले टॉस के दौरान no handshake (हाथ नहीं मिलाना) का मामला चर्चा में रहा। टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों के बीच पारंपरिक handshake (हाथ मिलाना) नहीं हुआ, जिससे मैदान पर controversy (विवाद) और tension (तनाव) का माहौल बन गया। यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। हालांकि, मैच अधिकारियों ने इसे सामान्य प्रक्रिया से जुड़ा मामला बताया। इसके बाद बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, जबकि भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी।

  • Written By:
  • Publish Date - January 17, 2026 / 04:55 PM IST

बुलावायो: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप के भारत और बांग्लादेश मुकाबले से पहले टॉस के दौरान no handshake (हाथ नहीं मिलाना) का मामला चर्चा में रहा। टॉस के समय दोनों टीमों के कप्तानों के बीच पारंपरिक handshake (हाथ मिलाना) नहीं हुआ, जिससे मैदान पर controversy (विवाद) और tension (तनाव) का माहौल बन गया। यह दृश्य कैमरों में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया। हालांकि, मैच अधिकारियों ने इसे सामान्य प्रक्रिया से जुड़ा मामला बताया। इसके बाद बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया, जबकि भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी।