पेरिस ओलंपिक 2024: अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, भारत को मिला छठा मेडल

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के बाद अमन सहरावत से बड़ी उम्मीदें थीं, और उन्होंने इन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया।

  • Written By:
  • Updated On - August 10, 2024 / 08:26 AM IST

रेसलर अमन सहरावत (Aman Sahrawat) ने पेरिस ओलंपिक 2024 में 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्टो रिको के डेरियन टोई क्रूज को 13-5 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। इस जीत के साथ भारत को पेरिस ओलंपिक में आखिरकार रेसलिंग में मेडल मिला है।

विनेश फोगाट के डिस्क्वालिफिकेशन के बाद अमन सहरावत से बड़ी उम्मीदें थीं, और उन्होंने इन उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 21 साल और 24 दिन के अमन सहरावत अब ओलंपिक मेडल जीतने वाले सबसे युवा भारतीय एथलीट बन गए हैं, जबकि पहले यह रिकॉर्ड बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के नाम था, जिन्होंने 2016 रियो ओलंपिक में 21 साल 4 महीने की उम्र में सिल्वर मेडल जीता था।

मुकाबले की शुरुआत में अमन 0-1 से पिछड़ गए थे, जब प्यूर्टो रिको के रेसलर ने उन्हें मैट से बाहर कर एक पॉइंट हासिल किया। लेकिन अमन ने शानदार वापसी की और पहले पीरियड में 4-3 की बढ़त बनाई। दूसरे पीरियड में, अमन का दबदबा साफ नजर आया और उन्होंने 13-5 से बाउट जीतकर भारत की झोली में पेरिस ओलंपिक के 14वें दिन छठा मेडल डाला।