PBKS Vs RR: रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 5 रन से हरा दिया

By : hashtagu, Last Updated : April 5, 2023 | 11:59 pm

PBKS Vs RR: सलामी बल्लेबाजों कप्तान शिखर धवन और प्रभसिमरन सिंह के अर्धशतकों के बाद नाथन एलिस की धारदार गेंदबाजी से पंजाब किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में बुधवार को यहां राजस्थान रॉयल्स को पांच रन से हराकर पहली जीत दर्ज की. पंजाब ने धवन (56 गेंद में 86 रन, नौ चौके, तीन छक्के) और प्रभसिमरन (34 गेंद में 60 रन, सात चौके, तीन छक्के) के बीच पहले विकेट की 90 रन की साझेदारी से चार विकेट पर 197 रन बनाए. धवन ने जितेश शर्मा (27) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 66 रन जोड़े. इसके जवाब में एलिस (30 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने राजस्थान रॉयल्स की टीम शिमरोन हेटमायर (17 गेंद में 36 रन, तीन छक्के, एक चौका) और ध्रुव जुरेल (15 गेंद में नाबाद 32, दो छक्के, तीन चौके) के बीच सातवें विकेट के लिए 26 गेंद में 61 रन की साझेदारी के बावजूद सात विकेट पर 192 रन ही बना सकी.

कप्तान संजू सैमसन (42) रॉयल्स की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल (11) के साथ रविचंद्रन अश्विन (00) को पारी का आगाज करने भेजा लेकिन चौथे ओवर तक ही दोनों के विकेट गंवा दिए. अर्शदीप सिंह (47 रन पर दो विकेट) ने यशस्वी जायसवाल को स्थानापन्न खिलाड़ी मैथ्यू शॉर्ट जबकि अश्विन को धवन के हाथों कैच कराया. जोस बटलर भी इस बीच भाग्यशाली रहे जब सैम कुरेन की गेंद पर हरप्रीत बरार ने उनका कैच टपका दिया. बटलर और कप्तान संजू सैमसन ने अर्शदीप पर छक्के जड़े. सैमसन ने हरप्रीत और एलिस का स्वागत दो-दो चौकों के साथ किया लेकिन एलिस ने बटलर (19) को अपनी ही गेंद पर लपका.

आखिरी ओवर बहुत ही रोमांचक रहा, राजस्थान को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी लेकिन राजस्थान रॉयल्स लक्ष्य से 5 रन पीछे रह गई. राजस्थान रॉयल्स के तीन विकेट गिरने के बाद बहुत ही सूज-बूझ के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे कप्तान संजू सैमसन अर्धशतक से चूक गए और उनके आउट होने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत की राह मुश्किल नज़र आ रही है. लगातार अंतराल पर विकेट गिरने की वजह से राजस्थान रॉयल्स मुश्किल में नज़र आ रही थी, लेकिन उसके बाद संजू और देवदत्त पडिक्कल पारी को संभल कर आगे बढ़ा रहे थे. 198 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स के लिए ये मुकाबला आसान नहीं लग रहा.