RR vs KKR: केकेआर को 9 विकेट से हराकर नंबर-3 पर पहुंचा राजस्थान
By : dineshakula, Last Updated : May 11, 2023 | 11:16 pm
दूसरे छोर पर जोस बटलर (0) गलतफहमी के कारण जरूर सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इससे जयसवाल की मनोदशा पर बिल्कुल भी असर नहीं पड़ा. लेफ्टी बल्लेबाज ने केकेआर (KKR) के बॉलरों की ऐसी पिटायी की कि केकेआर (KKR) ने मानसिक रूप से काफी पहले ही हार मान ली. नतीजा यह रहा कि राजस्थान रॉयल्स ने जीत का लक्ष्य सिर्फ 13.1 ओवरों में हासिल कर लिया. इसी के साथ ही रॉयल्स ने पिछले छह मैचों में से 5 मुकाबले हारने के बाद प्रचंड अंदाज में वापसी करते हुए खुद को फिर से टेबल में नंबर तीन की टीम बना दिया.
नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान के सामने जीत के लिए 150 रन का लक्ष्य रखा है. राजस्थान से पहले बैटिंग मिलने के बाद केकेआर के दोनों ओपनर जेसन रॉय (10) और रहमनुल्लाह गुरबाज (18) सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन यहां से थोड़ी धीमी चल रही पिच पर वेंकटेश अय्यर (57) ने एक छोर पर अच्छी पारी खेली, तो कप्तान नितीश राणा (22) ने भी सहारा देने की कोशिश की. केकेआर के समर्थक और भी ज्यादा रन बनने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन लंबे समय बाद युजवेंद्र चहल के चटकाए चार विकेटों ने केकेआर को खासा पहले रोक दिया. चहल का जादू ऐसा चला कि केकेआर के विकेट नियमित अंतराल पर गिरे.
इससे कोलकाता की टीम कोटे के 20 ओवर में 8 विकेट पर 149 रन ही बना सकी. और यह स्कोर यशस्वी जयसवाल के प्रचंड प्रहारों के इतना छोटा साबित हुआ कि एक बार को लगा कि अगर केकेआर दोे सौ का स्कोर भी बनाता, तो भी राजस्थान रॉयल्स इस स्कोर को हासिल कर लेता.
Also Read: Imran Khan का दावा, हिरासत में लाठियों से पीटा गया