RR Beat LSG: रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात को 3 विकेट से दी मात

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है.

  • Written By:
  • Publish Date - April 16, 2023 / 11:25 PM IST

RR Beat LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 23वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने गुजरात टाइटंस को 3 विकेट से हरा दिया है. 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 19.2 ओवर्स में मुकाबले को अपने नाम कर लिया. मैच आखिरी ओवर तक रोमाचंक रहा. लेकिन शिमरोन हैटमायर की 56 रनों की तूफानी पारी की बदौलत राजस्थान ने मुकाबला जीत लिया. संजू सैमसन ने भी 60 रनों की कप्तानी पारी खेली. इसके अलावा अश्विन ने 3 गेंद में 1 चौका और 1 छक्का लगाकर मैच का रूख ही बदल लिया. गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने 3 और राशिद खान ने 2 विकेट चटकाए.

इससे पहले गुजरात की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 177/7 रन बनाए. गुजरात के लिए डेविड मिलर ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए वहीं शुभमन गिल ने 45 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 28 और अभिनव मनोहर ने 27 रन बनाए. इसके अलावा राजस्थान की तरफ से संदीप शर्मा ने 2, युजवेंद्र चहलट्रेंट बोल्ट और एडम जंपा को 1-1 विकेट मिला.