अभ्यास सत्र में भारतीय खिलाड़ियों से मिले ऋषभ पंत
By : dineshakula, Last Updated : January 17, 2024 | 9:23 pm

बेंगलुरु, 17 जनवरी (आईएएनएस) भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच बुधवार को होने वाले तीसरे टी20 और अंतिम मैच की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मिलने आए।
काली रंग की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने पंत को मैदान पर पहले कोहली के साथ देखा गया। दोनों खिलाड़ी आपस में ख़ूब हंसी-मज़ाक कर रहे थे। इसके बाद पंत, रिंकू सिंह और शिवम दुबे से भी मिले और फिर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ लंबी बातचीत की।
पंत मैदान में एक बल्ला लेकर शेडो प्रैक्टिस भी कर रहे थे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वह अभी भी 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं दिख रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह थोड़ा लड़खड़ा कर चल रहे हैं।
26 वर्षीय पंत फ़िलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और एक साल पहले हुई कार दुर्घटना के बाद रिहैब कर रहे हैं। उस दुर्घटना में उनके दाहिने घुटने की लिगामेंट में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
समय-समय पर पंत अपने प्रशिक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। फ़िलहाल यह उम्मीद जताई गई है कि पंत आईपीएल 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि पंत आईपीएल में एक बल्लेबाज़ के तौर पर वापसी करेंगे या फिर विकेटकीपर के तौर पर। आईपीएल ऑक्शन से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र में देखा गया था। दुबई में आयोजित ऑक्शन में भी पंत ने हिस्सा लिया था।