रोहित कोहली और गिल पर्थ पहुंचे ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले
By : dineshakula, Last Updated : October 16, 2025 | 1:43 pm
पर्थ: भारतीय वनडे टीम के प्रमुख खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा और नए कप्तान शुभमन गिल गुरुवार सुबह पर्थ पहुंचे जहां 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी।
इनके साथ केएल राहुल यशस्वी जायसवाल अर्शदीप सिंह हर्षित राणा और नितीश कुमार रेड्डी भी देरी से पहुंची फ्लाइट से पहुंचे। सपोर्ट स्टाफ के कुछ सदस्य भी साथ आए। हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी कोचिंग स्टाफ बुधवार को दिल्ली से शाम की फ्लाइट में रवाना हुए और दिन में बाद में टीम से जुड़ेंगे।
सीरीज का पहला मैच पर्थ में 19 अक्टूबर को होगा। दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी।
इस वनडे सीरीज को लेकर जबरदस्त उत्साह है क्योंकि रोहित शर्मा और विराट कोहली मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे। शुभमन गिल के कप्तान बनने के बाद दोनों सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य पर चर्चा बढ़ गई है। दोनों पहले ही टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके हैं लेकिन माना जा रहा है कि वे 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे में खेलना जारी रखना चाहते हैं।
गिल ने कप्तानी संभालने के बाद मीडिया से बातचीत में दोनों खिलाड़ियों के अनुभव और योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ी बहुत कम होते हैं जिन्होंने इतने मैच भारत को जिताए हैं। गिल ने कहा कि उनके पास जितना अनुभव और कौशल है वैसा बहुत कम खिलाड़ियों के पास होता है और यही बात टीम के लिए बड़ी ताकत है।
Finally, they saw, they came and they slept. What a journey from Delhi to Perth pic.twitter.com/GnCZNaaq1r
— Vimal कुमार (@Vimalwa) October 15, 2025




