IPL 2025 फाइनल में श्रेयस अय्यर की ‘अपराधिक गलती’, योगराज सिंह का हमला: ‘कोई माफी नहीं’, दो मैचों के बैन की मांग

By : hashtagu, Last Updated : June 5, 2025 | 2:46 pm

अहमदाबाद / बेंगलुरु: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की एक गलती ने बवाल मचा दिया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने अय्यर के शॉट को “अपराध” करार देते हुए कहा कि यह एक “क्रिमिनल ऑफेंस” था और इसके लिए उन्हें दो मैचों के प्रतिबंध की सजा मिलनी चाहिए।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब किंग्स ने RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का न्योता दिया था। RCB ने 190/9 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 184/7 रन ही बना सकी और 6 रन से फाइनल हार गई।

श्रेयस अय्यर महज दो गेंदों में 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए थे, जो टीम के लिए निर्णायक मोड़ साबित हुआ। उनकी यह सॉफ्ट डिसमिसल RCB के गेंदबाज़ रोमारियो शेफर्ड के हाथों हुई, जब उन्होंने गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला।

योगराज सिंह ने  कहा: “जो शॉट श्रेयस अय्यर ने खेला वह मेरे अनुसार अपराध की श्रेणी में आता है। अशोक मांकड़ ने मुझे बताया था कि ऐसा करने पर धारा 302 लागू होती है। इसकी सजा दो मैचों का बैन होनी चाहिए। जो श्रेयस ने किया वह माफ़ी के काबिल नहीं है।”

पंजाब की पारी: पंजाब की ओर से शशांक सिंह ने 30 गेंदों में 61 रन बनाकर आखिरी ओवर में 22 रन जड़कर मुकाबले को रोमांचक बनाया, लेकिन टीम लक्ष्य से चूक गई। जॉश इंग्लिस (39), प्रब्सिमरन सिंह (26) और प्रियंश आर्य (24) ने भी अच्छी शुरुआत दी थी।

RCB की गेंदबाज़ी: कृणाल पांड्या (2/17) को उनकी मैच जिताऊ गेंदबाज़ी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उनके अलावा यश दयाल (1/18) और भुवनेश्वर कुमार (2/38) ने अहम मौकों पर विकेट निकाले।

RCB की ऐतिहासिक जीत के बाद दुःखद हादसा: RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद पहला IPL खिताब जीता, लेकिन जश्न के दौरान बेंगलुरु में भगदड़ मच गई। इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हुए। रिपोर्ट्स के अनुसार, RCB फ्रेंचाइज़ी ने पुलिस के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया, जिसको लेकर अब संगठन पर सवाल उठ रहे हैं।