बीजापुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़, एक नक्सली ढेर, ऑटोमैटिक हथियार बरामद

By : hashtagu, Last Updated : June 5, 2025 | 2:42 pm

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इंद्रावती टाइगर रिजर्व (Indravati Tiger Reserve) के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली मारा जा चुका है। सुरक्षाबलों ने मौके से एक ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद किया है।

बताया जा रहा है कि इलाके में अब भी दोनों ओर से गोलीबारी जारी है और संभावना है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को और भी बड़ी सफलता मिल सकती है।

सूत्रों के मुताबिक, बीजापुर पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व इलाके में कुछ वांछित और बड़े नक्सली मौजूद हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम को रवाना किया गया। जैसे ही टीम इलाके में पहुंची, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला।

अब तक एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है और इलाके में तलाशी अभियान जारी है। अधिकारी इस मुठभेड़ को नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी कामयाबी मान रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार, ऑपरेशन समाप्त होने के बाद और अधिक जानकारी साझा की जाएगी।