साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बना, ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

By : dineshakula, Last Updated : June 14, 2025 | 11:57 pm

लॉर्ड्स, लंदन: साउथ अफ्रीका ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) जीत ली है। शनिवार को लॉर्ड्स, लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया।

इस जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 27 साल बाद कोई ICC टूर्नामेंट जीता है। इससे पहले टीम ने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था।

मैच का हाल:

  • ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 212 और दूसरी में 218 रन बनाए।

  • साउथ अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर सिमटी, लेकिन दूसरी पारी में टीम ने 282 रन का टारगेट 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

ऐडन मार्करम ने शानदार 136 रन की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बने। टेम्बा बावुमा ने 66 रन बनाए।

काइल वेरियन और डेविड बेडिंघम ने मिलकर मैच खत्म किया। वेरियन ने 84वें ओवर में मिचेल स्टार्क की गेंद पर सिंगल लेकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

साउथ अफ्रीका का ICC ट्रॉफी रिकॉर्ड:

  • 1998: चैंपियंस ट्रॉफी विजेता

  • 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप विजेता (पहली बार किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन)