इजराइली हमलों में 138 ईरानियों की मौत, तेहरान को जलाने की चेतावनी; ईरान ने गिराया तीसरा F-35

By : dineshakula, Last Updated : June 14, 2025 | 11:52 pm

तेहरान, ईरान / तेल अवीव, इजराइल: इजराइल (Israel) और ईरान के बीच टकराव दूसरे दिन भी गहराता जा रहा है। बीते दो दिनों में इजराइली हमलों में ईरान के 138 नागरिकों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार रात 10:30 बजे, इजराइल ने एक बार फिर ईरान के परमाणु ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। इस हमले में 60 लोगों की मौत और 350 से अधिक घायल हो गए। इससे पहले शुक्रवार सुबह 5:30 बजे हुए पहले हमले में 78 लोग मारे गए, जिनमें 9 परमाणु वैज्ञानिक और 20 से ज्यादा ईरानी कमांडर शामिल थे।

इसके जवाब में ईरान ने इजराइल पर 150 से ज्यादा मिसाइलें दागीं, जिनमें से 6 मिसाइलें राजधानी तेल अवीव में आकर गिरीं।

इजराइल में अब तक 3 लोगों की मौत और 7 सैनिकों सहित 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट कर दिया गया है। ईरान ने दावा किया है कि उसकी मिसाइलें इजराइली रक्षा मंत्रालय को भी टारगेट कर चुकी हैं, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

शनिवार को इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने चेतावनी देते हुए कहा –

“अगर ईरान की तरफ से और मिसाइलें दागी गईं, तो हम तेहरान को जला देंगे।”

ईरान का दावा है कि उसने जवाबी कार्रवाई में इजराइल का तीसरा F-35 फाइटर जेट भी मार गिराया है।