रोमांचक मैच में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को एक विकेट से हराया
By : hashtagu, Last Updated : October 27, 2023 | 11:05 pm
सांसें रोक देने वाले मुकाबले में केशव महाराज और तबरेज शम्सी ने आखिरी विकेट के लिए 11 नाबाद रन जोड़कर टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचाया। केशव महाराज 21 गेंद पर सात रन और शम्सी छह गेंद पर चार रन बनाकर नाबाद रहे। महाराज ने मोहम्मद नवाज की गेंद पर चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बाबर आजम और सउद शकील के अर्धशतकों की मदद से 270 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में नौ विकेट पर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की छह मैचों में यह पांचवीं जीत है। इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर पहुंच गया। वहीं पाकिस्तान अपने छह में से चार मैच हार चुका है।
दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 34 रन पर ओपनर क्विंटन डी कॉक शाहीन शाह अफरीदी का शिकार बने। इसके बाद लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे। हालांकि सेकेंड डाउन बल्लेबाजी करने आए मारक्रम ने एक छोर संभाले रखा। वह 41वें ओवर की पहली गेंद पर जब सातवें विकेट के रूप में आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 250 रन हो चुका था और जीत के लिए महज 21 रनों की जरूरत थी। वह लेगब्रेक गेंदबाज उसामा मीर को उठाकर मारने के चक्कर में कप्तान बाबर आजम को कैच थमा बैठे। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज 30 रन भी नहीं बना सका।
अगले ओवर में इसी स्कोर में गेराल्ड कोएट्जी को अफरीदी ने मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर चलता किया। हारिस रऊफ ने 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर लुंगी एनगिडी को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया। उस समय टीम का स्कोर 260 रन था।
पाकिस्तान की ओर से अफरीदी ने तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मोहम्मद वसीन, उसामा मीर और रऊफ के खाते में दो-दो विकेट आए।
इससे पहले, पाकिस्तान ने पिछले मैचों के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप मैच में बेहतर बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 46.4 ओवर में 270 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया। हालांकि, उसकी शुरुआत खराब रही और उसके दोनों ओपनर 38 रन तक पवेलियन लौट गए। लेकिन उसके बाद के बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। कप्तान बाबर आजम ने 50 और सउद शकील ने 52 रन बनाए।
एक समय पर बाबर और इफ़्तिख़ार का विकेट गंवाने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा था कि पाकिस्तान की टीम 240 का आंकड़ा भी शायद पार न कर सके लेकिन शादाब और सऊद ने पहले कमाल की पारी खेली और फिर नवाज ने भी एक छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी खेली। पिच स्पिन गेंदबाज़ों को मदद कर रही है। साथ ही कुछ गेंदों पर दोहरा उछाल भी देखने को मिला है।
अन्य बल्लेबाजों में मोहम्मद रिजवान ने 31, इफ्तिखार अहमद ने 21, शादाब खान ने 43 और मोहम्मद नवाज ने 24 रन बनाए। शादाब और नवाज ने दो-दो छक्के लगाए।
पाकिस्तान एक समय 5 विकेट पर 225 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसी स्कोर पर शादाब के आउट होने के बाद उसने अपने बचे 5 विकेट 45 रन जोड़कर गंवा दिए।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से चाईनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 60 रन देकर 4 विकेट और तेज गेंदबाज मार्को जैनसन ने 43 रन देकर 3 विकेट लिए। गेराल्ड कोएत्जी को 42 रन पर दो विकेट मिले।