इस्लामाबाद बम विस्फोट के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे से लौटी स्वदेश

श्रीलंका टीम ने यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह और खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया।

  • Written By:
  • Publish Date - November 12, 2025 / 11:37 PM IST

इस्लामाबाद/कोलंबो। पाकिस्तान (Pakistan) की राजधानी इस्लामाबाद में मंगलवार को हुए आत्मघाती बम विस्फोट के बाद श्रीलंका क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान दौरा रद्द कर स्वदेश लौटने का फैसला किया है। इस हमले में 12 लोगों की मौत के बाद टीम ने सुरक्षा कारणों से आगामी त्रिकोणीय सीरीज से खुद को अलग कर लिया है। श्रीलंकाई खिलाड़ी जल्द ही अपने देश वापस लौटेंगे।

श्रीलंका टीम ने यह निर्णय सुरक्षा एजेंसियों की सलाह और खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं को देखते हुए लिया। इसका मतलब है कि श्रीलंका टीम पाकिस्तान में शुरू होने जा रही ट्राई सीरीज का एक भी मैच खेले बिना ही लौट रही है। इस सीरीज में मेजबान पाकिस्तान के अलावा तीसरी टीम जिंबाब्वे है।

श्रीलंका क्रिकेट से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि आत्मघाती बम विस्फोट के बाद खिलाड़ी काफी डरे हुए हैं और अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। सूत्र ने यह भी कहा कि जिन खिलाड़ियों ने ट्राई सीरीज से नाम वापस लिया है, उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने पर विचार किया जा रहा है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने कहा कि वे टूर्नामेंट में देश की भागीदारी बनाए रखने के लिए औपचारिक बयान तैयार कर रहे हैं।

मंगलवार को दोपहर 12 बजकर 39 मिनट पर इस्लामाबाद में हुए इस भीषण विस्फोट में 12 लोगों की मौत हुई थी। पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी ने बताया कि विस्फोट करने वाले हमलावर ने अदालत की इमारत में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन सुरक्षा में नाकाम रहने पर उसने बाहर खड़ी एक पुलिस गाड़ी के पास खुद को बम से उड़ा लिया। यह इलाका आमतौर पर लोगों से भरा रहता है, जिससे हादसे में कई लोग घायल भी हुए।

इस घटना के बाद पाकिस्तान में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फिर सवाल उठने लगे हैं और गुरुवार को होने वाले पाकिस्तान के दूसरे वनडे मैच पर भी संशय बना हुआ है।