12 साल बाद घरेलू धरती पर टेस्ट सीरीज हारी टीम इंडिया

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए।

  • Written By:
  • Publish Date - October 26, 2024 / 04:23 PM IST

पुणे, 26 अक्टूबर। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने इतिहास रच दिया है. टॉम लेथम की कप्तानी में कीवी टीम ने पुणे टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. मुकाबले के तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने भारत को 113 रन हरा दिया है. इसके साथ ही उन्होंने 3 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. भारत में न्यूजीलैंड की यह पहली टेस्ट सीरीज जीत है. वहीं टीम इंडिया 2012 के बाद पहली बार घरेलू टेस्ट सीरीज हारी है.

शनिवार को मुकाबले के तीसरे दिन 359 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम दूसरी पारी में 245 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 255 रन बनाए। पहली पारी में कीवियों ने 259 और भारत ने 156 रन का स्कोर बनाया। मिचेल सैंटनर ने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट लिए।

सेंटनर ने भारत को हर तरह की परेशानियों में डाला और न्यूजीलैंड को देश में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। अब उन्हें रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा निचले क्रम के बाकी बल्लेबाजों को निपटाना होगा, ताकि दिसंबर 2012 के बाद से भारत को घरेलू मैदान पर पहली बार सीरीज में हार का सामना करना पड़े।

दूसरे सत्र की शुरुआत धमाकेदार यशस्वी जायसवाल ने की, जिन्होंने 41 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने ग्लेन फिलिप्स की गेंद पर चौका जड़ा और इसके बाद एक और चौका जड़ा।

सेंटनर ने अपना पहला विकेट तब लिया, जब उन्होंने क्रीज पर मौजूद शुभमन गिल को तेज गेंद पर कैच कराया। गेंद स्लिप में फ्लिक करने के प्रयास में बाहरी किनारे से टकराई। जायसवाल ने चार और चौके जड़े और भारत को लक्ष्य का पीछा करने में मदद की। लेकिन सेंटनर की गेंद पर स्लिप में आसान कैच छूट गया।

भारत के लिए और परेशानी तब आई, जब सेंटनर ने प्वाइंट से सीधा थ्रो मारा और स्ट्राइकर छोर पर ऋषभ पंत क्रीज से बाहर थे। बल्लेबाज तीन गेंदों पर शून्य पर रन आउट हो गए।

सेंटनर ने फिर से विराट कोहली को आर्म बॉल से एलबीडब्लू आउट करके शानदार प्रदर्शन किया, फिर सरफराज खान के पास से एक गेंद को स्पिन कराया और ऑफ स्टंप उड़ाकर फिर से पांच विकेट चटकाए। ग्लेन फिलिप्स ने वॉशिंगटन सुंदर को शॉर्ट लेग पर बैट-पैड पर कैच कराकर विकेट लेने वालों की सूची में अपना नाम दर्ज कराया, जो न्यूजीलैंड के लिए एक शानदार सत्र था।