टेस्ट मैच और सीरीज़ हारना पचाने योग्य नहीं है: रोहित

रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ''हम स्वीकारते हैं कि हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली।

  • Written By:
  • Publish Date - November 3, 2024 / 01:42 PM IST

मुंबई, 3 नवम्बर (आईएएनएस)। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रविवार को तीसरा टेस्ट 25 रन से हारने और घर में पहली बार 3-0 से क्लीन स्वीप झेलने के बाद कहा कि टेस्ट मैच और सीरीज़ हारना पचाने योग्य नहीं है।

रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ”हम स्वीकारते हैं कि हमने अच्छी क्रिकेट नहीं खेली और न्यूज़ीलैंड ने हमसे बेहतर क्रिकेट खेली। हमसे काफ़ी ग़लतियां हुईं। पहले दो मैच में हमने स्कोरबोर्ड पर रन खड़े नहीं किए और इस मैच में टारगेट को चेज़ किया जा सकता था लेकिन हम एक यूनिट के तौर पर विफल रहे।

बल्ले से अपने फ्लॉप प्रदर्शन पर रोहित ने कहा,”जब मैं बल्लेबाज़ी करने जाता हूं एक ख़ास आइडिया के साथ जाता हूं लेकिन इस सीरीज़ में उसके परिणाम नहीं मिले जिससे मैं काफ़ी निराश हैं।”